Friday 20 September 2013

केंद्र सरकार कें कर्मचारियों को तोहफा

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है. महंगाई भत्ते में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 30 लाख पेंशन धारियों को इसका फायदा मिलेगा. 

महंगाई भत्ते में 10 फीसदी बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. महंगाई भत्ता 80 से बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया गया है. 

यह वृद्धि इस साल 1 जुलाई से प्रभावी होगी. सूत्रों के अनुसार ने कहा कि डीए को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने से सरकार पर 10,879 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना बोझ पड़ेगा.

महंगाई भत्ते में दो अंकीय वृद्धि करीब तीन साल बाद होगी. इससे पहले सितंबर, 2010 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी, जो 1 जुलाई, 2010 से प्रभावी हुई थी.

No comments: